गवाही दें
हमें प्रसन्नता और विनम्रता का अनुभव होता है जब हम सुनते हैं कि प्रभु ने हमारी सेवकाई और डेरिक प्रिंस की पुस्तकों, पॉडकास्ट, उपदेशों, उपासना पुस्तिकाओं और अन्य बाइबल शिक्षण संसाधनों के माध्यम से क्या किया है।
अपनी गवाही साझा करें और दूसरों को परमेश्वर के वचन की गहरी समझ और यीशु के साथ व्यक्तिगत संबंध के माध्यम से परमेश्वर के करीब आने के लिए प्रेरित करें।